HIGHLIGHTS FIRST
- भोपाल में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप: बड़े तालाब पर देशभर की टीमें तैयार
भोपाल के प्रतिष्ठित बड़े तालाब में 3 से 7 मार्च 2025 तक 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर की कुल 27 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें 23 राज्यों के अलावा इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफ़ोर्स और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता में 14 इवेंट्स होंगे, जिनमें 2 इवेंट्स पैरा सिंगल स्कल महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए समर्पित हैं।
- मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने आयोजन स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बोट क्लब पर तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है और भोपाल का बड़ा तालाब देश की सबसे बेहतर वॉटर बॉडी है। 
- 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे
- मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 मार्च को 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे। यह प्रतियोगिता खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश की वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी एवं भारतीय रोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण पहली बार बोट क्लब सहित राजधानी के प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस रोमांचक स्पर्धा का आनंद ले सकें।
publicfirstnews.com