महू में भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना पर प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि—
“अगर कोई भी वर्ग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है, तो इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
मंत्री सारंग ने जानकारी दी कि मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा—
“ऐसा उदाहरण पेश किया जाएगा, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने की हिम्मत ना करे।”
कांग्रेस के भाजपा सरकार पर दंगे भड़काने के आरोप पर मंत्री सारंग का पलटवार
कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर दंगे भड़काने के आरोप को खारिज करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि—
“कांग्रेस खुद दंगा भड़काने वालों को संरक्षण देती है।”
उन्होंने दावा किया कि इस मामले में भी दोषी कांग्रेस से जुड़े लोग ही पाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि—
“मध्य प्रदेश में दंगा या इस प्रकार की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
बजट सत्र बढ़ाने को लेकर कांग्रेस के बयान पर मंत्री सारंग की प्रतिक्रिया
बजट सत्र की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर कांग्रेस की आपत्ति पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा—
“कांग्रेस पहले जितने दिन सत्र चल रहा है, उसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। बाहर विरोध प्रदर्शन करने से सदन की गरिमा कम होती है।”
साथ ही उन्होंने कांग्रेस से सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा—
“हमारी सरकार विधानसभा सत्र के सकारात्मक उपयोग के पक्ष में है। कांग्रेस को चाहिए कि वह पूरे सत्र में हिस्सा लेकर सार्थक बहस करे।”
publicfirstnews.com