- नागपुर हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद की कड़ी प्रतिक्रिया
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है। विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री श्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मुस्लिम समाज के एक वर्ग द्वारा अफवाह फैलाकर की गई आगजनी और हमले निंदनीय हैं। उन्होंने विशेष रूप से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और हिंदू समाज के घरों पर हुए हमलों की भर्त्सना की है।
- अफवाहों के माध्यम से हिंसा भड़काने की निंदा
विहिप ने स्पष्ट किया है कि हिंदू समाज पर आयतें जलाने का झूठा आरोप लगाकर हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया। संगठन ने ऐसे जिहादी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो समाज में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं。
- औरंगजेब की कब्र की जगह मराठा वीरों का स्मारक बनाने की मांग
विहिप ने मांग की है कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र का महिमामंडन बंद किया जाए। संगठन ने सुझाव दिया है कि उस स्थान पर मराठा वीर धनाजी जाधव, संताजी घोरपड़े और छत्रपति राजाराम महाराज का विजय स्मारक बनाया जाए, जिन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था।
publicfirstnews.com