HIGHLIGHTS FIRST

• वन नेशन, वन इलेक्शन पर भोपाल नगर निगम में बड़ा फैसला!
• भाजपा पार्षद आरती अनेजा ने रखा था प्रस्ताव!
• विरोध के बीच ‘ओम’ की ध्वनि मत से पारित हुआ प्रस्ताव!

  • “भोपाल नगर निगम में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव पारित – सदन में हंगामा!”

भोपाल नगर निगम में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का प्रस्ताव पारित हो गया है, लेकिन इस दौरान सदन में जमकर हंगामा भी हुआ। भाजपा पार्षद आरती अनेजा द्वारा रखे गए इस प्रस्ताव का कांग्रेस पार्षदों ने कड़ा विरोध किया।

“वन नेशन, वन इलेक्शन से देश का विकास तेज़ होगा और चुनावी खर्च में कटौती होगी।”

इस प्रस्ताव के खिलाफ कांग्रेस पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और आसंदी का घेराव कर दिया।

•   हंगामे के बीच पारित हुआ प्रस्ताव!
•   कांग्रेस ने किया कड़ा विरोध, सदन में नारेबाजी!

कांग्रेस
“यह प्रस्ताव जनता को गुमराह करने वाला है और लोकतंत्र के खिलाफ है!”

विरोध के बावजूद भाजपा पार्षदों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर प्रस्ताव को समर्थन दिया।

•   वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर राजनीतिक संग्राम तेज़!
•   भोपाल नगर निगम में प्रस्ताव पारित, अब क्या होगा अगला कदम?

वन नेशन, वन इलेक्शन पर नगर निगम में सियासी घमासान मचा हुआ है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार क्या कदम उठाती है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply