अमृतसर (पंजाब):
करीब 20 दिन तक लापता रहने के बाद BSF जवान पूर्नम कुमार भारत लौट आए हैं। उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत को सौंपा गया। जवान 23 अप्रैल से लापता थे और जांच में पता चला कि वे गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।
मुख्य बिंदु (Highlights):
- BSF जवान पूर्नम कुमार 23 अप्रैल से थे लापता
- गलती से पार कर गए थे अंतरराष्ट्रीय सीमा
- पाकिस्तान रेंजर्स ने भारत को सौंपा जवान
- अटारी-वाघा बॉर्डर पर हुई वापसी
- BSF ने जताया संतोष, आगे की जांच जारी
घटना के बाद से ही जवान की तलाश में BSF लगातार लगी हुई थी। अंतरराष्ट्रीय समन्वय और बातचीत के बाद पाकिस्तान ने पूर्नम कुमार को भारत को सौंप दिया। BSF द्वारा उनका मेडिकल परीक्षण और पूछताछ की जा रही है।
यह मामला भारत-पाक सीमा पर सतर्कता और आपसी समन्वय का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
