HIGHLIGHT
- BEML में 2100वें मेट्रो कोच का लोकार्पण, देश के दिग्गज निवेशकों संग MP के औद्योगिक भविष्य पर फोकस
बॉडी:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बेंगलुरु के ‘द लीला पैलेस’ में आयोजित “इन्वेस्ट इन एमपी” सत्र में मध्यप्रदेश के औद्योगिक भविष्य का रोडमैप पेश करेंगे।
यह विशेष इंटरएक्टिव सत्र देश के अग्रणी उद्योगपतियों, टेक्नोलॉजी कंपनियों और निवेशकों के साथ संवाद का मंच है, जहां मुख्यमंत्री राज्य की औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और निवेश के क्षेत्रवार अवसरों को सामने रखेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) परिसर का दौरा करेंगे और 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण एवं टेस्ट राइड समारोह में भी शामिल होंगे। इस मौके पर BEML के चेयरमैन, एमडी और बोर्ड के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
क्या है खास:
• आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों के दिग्गज निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स
• “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश” पर विशेष सत्र का संबोधन
• राज्य सरकार की ओर से औद्योगिक नीतियों और अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रस्तुतियाँ
• BEML के योगदान को मान्यता – एक ऐसा सार्वजनिक उपक्रम जो मेट्रो कोच, रक्षा उपकरण और भारी मशीनरी निर्माण में अग्रणी है
मुख्यमंत्री का संदेश:
“मध्यप्रदेश सिर्फ निवेश के लिए नहीं, बल्कि उद्योगों को सुरक्षित, सक्षम और स्थायी भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। नीति, संसाधन और नेतृत्व — तीनों स्तर पर हम तैयार हैं।”
publicfirstnews.com
