HIGHLIGHTS FIRST :

सीएम डॉ. यादव 5 अक्टूबर को असम में निवेशकों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा
• भूटान के प्रतिनिधि और रॉयल काउन्सलेट भी होंगे शामिल
• मध्यप्रदेश के उद्योग-अनुकूल माहौल पर प्रस्तुति देंगे मुख्यमंत्री
• एग्रो, टेक्सटाइल, फार्मा, एनर्जी जैसे सेक्टर में अपार संभावनाएँ
• पूर्वोत्तर–मध्यप्रदेश साझेदारी से खुलेगा विकास का नया अध्याय

  • 5 अक्टूबर को असम में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे सीएम डॉ. यादव

भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने जा रहे हैं। रविवार 5 अक्टूबर को वे असम के गुवाहटी में पूर्वोत्तर राज्यों के निवेशकों और भूटान के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।

इस विशेष सत्र में रॉयल भूटान काउन्सलेट के काउंसिल जनरल श्री जिग्मे थिनायल नामग्याल भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की उद्योग-अनुकूल नीतियों, निवेश के प्रमुख सेक्टरों और तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक ढांचे की जानकारी देंगे।

मध्यप्रदेश: निवेश के लिए भारत का हृदयस्थल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का सर्वाधिक निवेश-अनुकूल राज्य बन चुका है। राज्य की भौगोलिक स्थिति, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और विशाल बाजार तक आसान पहुंच इसे निवेशकों के लिए स्वर्ग बनाती है।

मुख्य सेक्टर जिन पर निवेशकों की नज़र :

• एग्रो और फूड प्रोसेसिंग: कृषि उत्पादन व प्रोसेसिंग की प्रचुर संभावनाएँ
• टेक्सटाइल और अपैरल: परंपरा और आधुनिकता का संतुलित संगम
• फार्मा और हेल्थकेयर: अनुसंधान, कच्चे माल और उत्पादन के अनूठे अवसर
• सीमेंट, मिनरल्स और इंजीनियरिंग: संसाधन आधारित औद्योगिक विकास
• रिन्यूएबल एनर्जी, केमिकल्स और प्लास्टिक्स: सतत विकास के नए मार्ग

मुख्यमंत्री की दृष्टि – “व्यवसाय से विकास तक”

डॉ. यादव की इस पहल से निवेश अब केवल आर्थिक गतिविधि नहीं रहेगा, बल्कि स्थायी विकास, रोजगार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में निर्णायक कदम बनेगा।

मध्यप्रदेश की यह कूटनीतिक कोशिश पूर्वोत्तर भारत और मध्यप्रदेश के उद्योगों के बीच नए व्यापारिक रिश्तों और साझी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply