गर्मी में न केवल इंसान, बल्कि जानवर भी बेहाल हैं। उज्जैन पुलिस लाइन में इस चुनौती का समाधान ढूंढते हुए पुलिस विभाग ने घोड़ों और डॉग की सुरक्षा और सेहत के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

मई के पहले सप्ताह में उज्जैन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस तीव्र गर्मी से घोड़े और डॉग जैसे ड्यूटी पर तैनात जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए उज्जैन पुलिस लाइन में कई ठोस कदम उठाए गए हैं:

गर्मी से राहत के लिए विशेष इंतजाम:
  • 14 घोड़े और 3 डॉग के लिए अलग-अलग पंखे और कूलर लगाए गए हैं।
  • स्प्रिंकलर सिस्टम से समय-समय पर पानी की बौछार की जा रही है।
  • जानवरों को ठंडे पानी के गीले कपड़े पहनाए जा रहे हैं ताकि उन्हें लू से राहत मिले।
सेहत का रखरखाव:
  • एक 12 सदस्यीय टीम दिनभर इन जानवरों की देखभाल में जुटी है।
  • रोज दो बार मेडिकल चेकअप किया जा रहा है।
  • डॉग को प्रोटीन युक्त आहार जैसे मीट और दूध दिया जा रहा है।
  • घोड़ों को ताज़ी हरी घास उपलब्ध कराई जा रही है।
बदला गया ड्यूटी टाइम:
  • घोड़ों और डॉग की सैर का समय सुबह 9 बजे से घटाकर अब 6 से 8 बजे तक कर दिया गया है।

आर आई रंजीत सिंह ने बताया कि इन जानवरों को पुलिसकर्मियों की तरह ही दर्जा दिया गया है और उनके स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.