उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने मंदिर परिसर में देश की प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों – सीआईएसएफ (CISF) और सीआरपीएफ (CRPF) – की तैनाती की मांग की है, ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सांसद फिरोजिया ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि महाकाल मंदिर केवल मध्यप्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का आध्यात्मिक केंद्र है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं और त्योहारों या विशिष्ट पर्वों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि महाकाल लोक परियोजना के तहत मंदिर का विस्तार और सौंदर्यीकरण हुआ है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बनी है। लेकिन इस बढ़ी हुई प्रतिष्ठा के साथ-साथ इसकी सुरक्षा भी राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।
फिरोजिया ने यह भी उल्लेख किया कि महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर पहले से ही CISF और CRPF जैसी बलों की तैनाती होती रही है, जैसे वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी आदि। ऐसे में महाकाल मंदिर को भी इसी सुरक्षा दायरे में लाना चाहिए।
पत्र की प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी गई है। सांसद की यह पहल उज्जैन की धार्मिक गरिमा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस संवेदनशील मांग पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए महाकाल मंदिर को केंद्रीय सुरक्षा बलों की छत्रछाया में लाएंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
