पब्लिक फर्स्ट । भोपाल । आशुतोष ।
HIGHLIGHTS FIRST :
मप्र के मुख्यमंत्री निवास में सादगी और परंपरा के संग डॉ. अभिमन्यु–डॉ. इशिता ने शुरू किया नया जीवन अध्याय
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर आज खुशियों का एक खास अवसर था। उनके छोटे सुपुत्र, डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई खरगौन जिले के सेल्दा निवासी श्री दिनेश यादव (पटेल) जी की सुपुत्री, डॉ. इशिता के साथ सादे और पारंपरिक अंदाज़ में मुख्यमंत्री निवास, भोपाल में संपन्न हुई।
इस खास मौके पर दोनों परिवारों के परिजन और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे। समारोह की खास बात रही – सादगी, परंपरा और आत्मीयता, जो मुख्यमंत्री मोहन यादव की जीवनशैली का प्रतिबिंब भी रही।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और श्रीमती सीमा यादव के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं। उनके ज्येष्ठ पुत्र और सुपुत्री का विवाह पहले ही संपन्न हो चुका है। डॉ. अभिमन्यु यादव मास्टर्स इन सर्जरी की डिग्री प्राप्त एक कुशल चिकित्सक और समाजसेवी हैं, वहीं डॉ. इशिता भी एमबीबीएस कर चुकी हैं और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।
पारंपरिक पूजन के उपरांत, नवयुगल ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर नए जीवन की शुरुआत की। समारोह में न कोई दिखावा था, न कोई शोरशराबा — सब कुछ सहज, पारिवारिक और आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
सगाई समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सादगी, उनका पारिवारिक जुड़ाव और परंपराओं के प्रति सम्मान इस अवसर पर स्पष्ट रूप से झलकता दिखा — जो आज के समय में एक मिसाल है।
