पब्लिक फर्स्ट। तेल अवीव/वॉशिंगटन। ब्यूरो।
इज़राइल में तनावपूर्ण हालात उस समय और भयावह हो गए जब माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास एक ईरानी मिसाइल आ गिरी। इस हमले में कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई और इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया।
वहीं अमेरिका ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईरान अब परमाणु बम बनाने के बेहद करीब है। अमेरिकी खुफिया सूत्रों के मुताबिक, तेहरान सिर्फ सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के अंतिम आदेश का इंतजार कर रहा है।
यह हमला और अमेरिका की यह चेतावनी दुनियाभर में परमाणु युद्ध की आशंका को और बढ़ा रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब इस क्षेत्र की ओर टिक गई हैं।
