उज्जैन में सावन और भादौ मास को लेकर तैयारियां तेज
सावन मास की शुरुआत से पहले उज्जैन जिला प्रशासन ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसमें 14 जुलाई को भगवान श्री महाकालेश्वर की पहली सवारी और 18 अगस्त की राजसी सवारी को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
कलेक्टर और एसपी ने सवारी मार्ग का किया निरीक्षण
बैठक के बाद कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली के पोलों को फाइबर शीट से कवर करने, कैमरे ठीक करने, ड्यूटी प्वाइंट्स तय करने, और छज्जों पर चढ़ने से रोकने जैसे निर्देश दिए गए।
थीम आधारित सवारी और सांस्कृतिक झांकियां
प्रशासन ने निर्णय लिया है कि हर सोमवार अलग-अलग थीम पर सवारी निकाली जाएगी। धार्मिक स्थलों की झांकियां और जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति LED स्क्रीन के माध्यम से की जाएगी, जिससे सवारी को और भव्य स्वरूप दिया जा सके।
प्रशासनिक टीम सक्रिय, व्यवस्थाओं की हो रही समीक्षा
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी सहयोगात्मक रूप से तैयारियों में जुटे हैं। बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर सभी जरूरी निर्देश现场 पर दिए गए।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
