बुलडोजर दूसरी बार उतरा कोठी पर

उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में बुधवार को प्रशासन ने और बुलडोजर चलाया। मंगलवार को 20 कमरे और 40 फीट लम्बा हॉल ध्वस्त करने के बाद बुधवार को अवैध हिस्सों की और तोड़फोड़ की गई। एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि आज नौ बुलडोजर से अवैध हिस्से ध्वस्त किए जाएंगे।

कोठी में मिली विदेशी सुविधा और मिनी पावरहाउस

कोठी के अंदर मिनी पावर हाउस और विदेशी ब्रांड के बाथरूम फिटिंग मिली। साथ ही एक घोड़ा भी बंधा मिला। यह आलीशान सुविधा धर्मांतरण की कथित गतिविधियों से जुड़े वित्तीय पहलुओं को उजागर करती है।

छह जर्मन शेफर्ड कुत्तों का मामला

छांगुर बाबा ने छह जर्मन शेफर्ड कुत्ते भी पाल रखे थे। इन कुत्तों को ग्रामीणों ने उठा लिया था, लेकिन पुलिस की चेतावनी के बाद गांव वालों ने उन्हें वापस सौंप दिया।

छांगुर बाबा पर सीएम योगी और डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का तीखा हमला

सीएम योगी ने बलरामपुर कोठी पर कार्रवाई का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ “जल्लाद की गिरफ्तारी” बताया। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ‘छांगुर बाबा’ को “कलंक” कहा और चेतावनी दी कि इससे बुरा परिणाम होगा।

ATS ने छांगुर बाबा को किया गिरफ्तार

एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा को लखनऊ से गिरफ्तार किया। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वह अपनी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के साथ पकड़ा गया, जिनके नाम पर यह कोठी थी।

विशाल अवैध निर्माण का खुलासा

कोठी तीन बीघा जमीन पर बनी थी, जिसमें 70 से अधिक कमरे, बड़े हॉल, सीसीटीवी कैमरे, बिजली बाउंड्री और निजी रोड था। भूमि स्वामित्व नीतू की थी, जिसे सिंचाई और धर्मांतरण के माध्यम से किया गया माना जाता है।

प्रशासन की नोटिस और कानून संचालन

17 मई, 17 जून और 7 जुलाई को अवैध निर्माण को लेकर शपथपत्र जारी किए गए, लेकिन छांगुर बाबा-नीतू ने कोई कानूनी जवाब नहीं दिया। इसी के बाद बुलडोजर से कार्रवाई शुरू की गई।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.