नगर पालिका लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से लक्ष्मनगंज के साथ सीता रोड गेट पर अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से लक्ष्मनगंज मेंं अवैध मकान को ध्वस्त करके सीता रोड पर फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया गया।

सड़क के चौड़ीकरण व नगर पालिका की जमीन पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को लेकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। बुधवार को भी अभियान जारी रहा और नगर पालिका ईओ कृष्ण कुमार सोनकर व शहर लेखपाल दानवीर सिंह टीम के साथ बुलडोजर लेकर दोपहर को लक्ष्मनगंज में पहुंचे।

वहां पर टीम ने बुलडोजर से नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से गिरवाया गया। बुलडोजर से मकान को ध्वस्त होते देखकर नगर पालिका की जमीन पर किए अतिक्रमण वाले लोगों में खलबली मच गई और कुछ लोग खुद ही अतिक्रमण को हटाने में जुट गए।

बुलडोजर ने नगर पालिका की जमीन पर अस्थाई अतिक्रमण को भी हटवाया गया। इससे पहले सुबह को पालिका की टीम बुलडोजर लेकर सीता रोड पर पहुंचे, जहां पर सड़क व फुटपाथ पर किया गया अस्थाई अतिक्रमण को हटाया और नाले पर स्लैब आदि से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान आशीष कुमार, सुनील कुमार, अनुज कुमार, ऋषभ कुमार, राजू, संजय, अरविंद कुमार आदि पीएससी के जवान मौजूद रहे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.