प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 29 सेलेब्रिटीज के खिलाफ जांच शुरू की है। इन पर आरोप है कि इन्होंने इस ऐप का प्रचार किया या फिर इसके ज़रिए वित्तीय लेनदेन में शामिल रहे।
जांच के घेरे में ये बड़े नाम
जिन प्रमुख हस्तियों को जांच में शामिल किया गया है, उनमें साउथ और हिंदी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां हैं:
• विजय देवरकोंडा
• राणा दग्गुबाती
• मंचू लक्ष्मी
• प्रकाश राज
• निधि अग्रवाल
• अनन्या नगल्ला
• श्रीमुखी
FIR के आधार पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर की गई। शिकायत में बताया गया कि इस अवैध बेटिंग ऐप के प्रचार-प्रसार और लेन-देन में मोटी रकम लगी थी। ED अब इन सितारों से पूछताछ करेगी और उनके बैंक ट्रांजेक्शनों की जांच की जाएगी।
प्रकाश राज और राणा ने दी सफाई
प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2015 में एक ऐसे विज्ञापन में काम किया था, लेकिन एक साल में ही उस डील से बाहर हो गए थे। वहीं राणा दग्गुबाती की टीम ने कहा कि उनका एंडोर्समेंट पूरी तरह कानूनी था और वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं थे।
ED अब इस पूरे स्कैम में पैसे के फ्लो और तकनीकी एंगल की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अवैध ऐप के ज़रिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है, जो अब जांच के दायरे में है।
PUBLICFIRST.COM
