पब्लिक फर्स्ट। बोगोटा।

सबसे तेज 6.3 रही तीव्रता, 1 की मौत; संसद की छत का एक हिस्सा टूटा
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 रही। इसकी 15 मिनट के अंदर ही 5.7 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी आया। इसके थोड़ी देर बाद 4.8 तीव्रता का तीसरा झटका भी महसूस किया गया। भूकंप की वजह से एक महिला हड़बड़ाकर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा AP के मुताबिक, भूकंप की वजह से कोलंबिया की संसद की छत का स्टोनवर्क वाला हिस्सा टूटकर गिर गया। हालांकि, राहत की बात रही कि उस वक्त संसद में कोई भी मौजूद नहीं था। भूकंप के झटके कोलंबिया के काली और मेडलिन शहर में भी महसूस किए गए।

कई खिड़कियों के शीशे टूटे; लोग घरों से बाहर भागे
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने कई जगहों पर दीवारों में दरार पड़ने की भी बात कही है। रॉयटर्स के मुताबिक, झटकों की वजहों से कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि, फिलहाल भूकंप की वजह से कोई बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। भूकंप का केंद्र बोगोटा से करीब 160 किमी की दूरी पर था।

जैसे ही शहर में झटके महसूस किए गए, तुरंत अलार्म बजने लगा और सभी बिल्डिंग-ऑफिस से लोगों को बाहर निकाला गया। बोगोटा के रहने वाले गोन्जालो मार्टिन ने बताया कि भूकंप के वक्त सब कुछ हिल रहा था और लोग अपने घरों से चिल्लाते हुए बाहर निकल रहे थे।

कालवारियो क्षेत्र से लोगों को हटाया गया
रॉयटर्स से बात करते हुए बोगोटा के निवासी एड्रियन अलार्कन ने कहा- झटके काफी तेज थे और देर तक महसूस हुए। आसपास के ज्यादातर लोग घरों से बाहर निकलकर अपने परिजनों का हालचाल लेते नजर आ रहे थे। कोलंबिया की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि बोगोटा के कालवारियो क्षेत्र से सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.