पब्लिक फर्स्ट। कनाडा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आदमी ट्रूडो को गालियां देते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में गाली देना वाला इंसान, ट्रूडो पर कनाडाई नागरिकों का पैसा यूक्रेन को भेजने का भी आरोप लगा रहा है। वहीं, ट्रूडो सारे आरोपों को प्रोपेगेंडा कह कर खारिज कर रहे हैं।
PM ट्रूडो एयरपोर्ट से बाहर निकलकर उनसे मिलने आए लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वो एक बच्चे से भी बात करते हैं। कुछ ही देर में ट्रूडो वहां मौजूद एक इंसान की तरफ हाथ बढ़ाते हैं। हालांकि, वो शख्स उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर देता है। वह कहता है- मैं तुमसे हाथ नहीं मिलाऊंगा भाई, तुमने कनाडा को बर्बाद कर दिया है। इस दौरान वह इंसान ट्रूडो को गालियां भी देता है।
ट्रूडो से कहा घर भी नहीं खरीद पा रहे
वीडियो में ट्रूडो गाली देने वाले इंसान से बातचीत करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा- मैंने इस देश को कैसे बर्बाद कर दिया? इस पर वहां मौजूद शख्स कहता है- क्या कनाडा में कोई घर खरीद सकता है? तुम लोगों से कार्बन टैक्स वसूलते हो, जबकी तुम्हारी कार पिछली 30 मिनट से यहां धुआं छोड़ रही है।
ट्रूडो इस के जवाब में कहते है- हमारी सरकार टैक्स का पैसा तुम्हारे जैसे लोगों के परिवार को लौटा देता है। इसका विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी शख्स कहता है- पैसा लौटा रहे हैं? तुमने हमारे पैसे को यूक्रेन भेज है। तुमने अपने ही देश में कत्लेआम करने वाले व्यक्ति (जेलेंस्की) के पास पैसा भेज दिया है। ट्रूडो ने इंसान की बातों को प्रोपेगेंडा कहा कर खारिज किया। और वहां से निकल गए।