पब्लिक फर्स्ट | न्यू दिल्ली | कल्पना मधु

नयी दिल्ली में सीइसी की बैठक में शामिल होंगे आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल | बता दे की इस मीटिंग में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे | यह बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी | गौरतलब है की इस बैठक में नामो पर सहमती बन सकती है | इस मीटिंग से कांग्रेस ने और भी कई बैठके की हैं और ९० सीटो पर प्रताशियो के नाम तय कर लिए हैं |कांग्रेस उन सीटो पर ज्यादा जोर देगी जहां पहले मतदान होने हैं | 

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में दिग्गज राजनेता व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को जगह दी गई हैं। इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंहदेव, केजे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मो. जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

2,000 से ज्यादा आवेदन

प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष 90 सीटों के लिए 2,000 से अधिक प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं, जिसमें 300 लोगों की सूची बनाई गई। अब इस सूची में छंटनी कर 64 सीटों पर सिंगल नाम तय किया गया है। बाकी सीटें भी सिंगल नाम तय होने की स्थिति में पहुंच चुकी है। सीटों को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की अब तक छह बार बैठकें हो चुकी है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.