पब्लिक फर्स्ट I धार । पंकज
आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों में चुनावी प्रचार प्रसार का सिलसिला शुरू हो गया है। राजनेता जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रचार के अतरंगी तरीके अपना रहे है। इस दौरान नेताओं और चुनाव प्रत्याशियों का अनोखा अंदाज नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। बता दें धार जिले कि उमंग सिंघार गंधवनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है।
धार जिले कि गंधवनी के ग्राम बड़दा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व वन मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता उमंग सिंघार के साथ में कबड्डी खेलकर खिलाड़ी और इलाके के युवा भी बेहद खुश नजर आए। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि विधानसभा चुनावी दंगल के बीच में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेल कर मैंने चुनावी दंगल का ऐलान किया है, जैसे कबड्डी के खेल में आप पर हमला कही से भी हो सकता है, वैसे ही चुनावी दंगल में भी विरोधियों के द्वारा हमला होता रहता है।