पब्लिक फर्स्ट I हरदा ।

हरदा में कांग्रेस खेमे मतदान तिथि आने से पहले ही यानी कि 17 नवंबर के पूर्व हिलने लगी है। बीते 1 महीने में एक भी ऐसा दिन नहीं गया। जब कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के गांवो और कस्बों में कांग्रेस में सेंधमारी न की हो। ताश के पत्तों की तरह कांग्रेस हरदा में बिखरती नजर आ रही है। कृषि मंत्री पटेल ने चुनावी शतरंज की चौसर इस तरह बिछाई है कि कांग्रेस की सेना में भगदड़ मची हुई है। पटेल की शतरंज की चालो के सामने कांग्रेस के हाथी, घोड़े ऊंट और प्यादे घबराए हुए हैं। कांग्रेस का राजा इकलौता खड़ा हुआ दिख रहा है।

कमल पटेल के लिए BJP में शामिल हुए कांग्रेस

बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल अपनी सेना के साथ चुनावी दौरे पर जब ग्राम भुन्नास पहुंचे तो वहा पर तैनात कांग्रेस की सेना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस के सिपाहियों का कहना था कि हमारे गांव में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर हम सब कांग्रेस के सिपाही कमल पटेल की सेना में शामिल हो रहे हैं। दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़ते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल के सानिध्य में क्षेत्र में कमल के साथ कमल खिलाने का संकल्प लेते हुए भाजपा में शामिल हो गए। भीम सिरोही, रवि शंकर ,रामभरोस बेड़ा, विमल, कमल ,राजू एवं मुकेश के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता कांग्रेस से पलायन कर गए।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.