पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

आगामी 17 नवंबर को होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार की गति थम जाएगा। इसलिए अब प्रचार के अंतिम चरण में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता मतदाताओं को साधने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी मतदान को बढ़ावा दें और जनता से संपर्क करने के लिए मतदाताओं को पर्ची वितरण का महाभियान चला रही है।

बीजेपी के इस मतदाता पर्ची वितरण महाभियान में चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में मंगलवार को पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाता पर्ची वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजधानी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के साथ श्यामला हिल्स क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान, पूर्व सांसद आलोक संजर, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी , बीडीए उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रामदयाल प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.