पब्लिक फर्स्ट | नई दिल्ली |

लिस ट्रैक करने में जुटी, कल इजराइल के झंडे में लिपटा लेटर मिला था

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली ऐंबैसी के पास लो इंटेसिटी के धमाके मामले में पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। इसमें दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस दोनों संदिग्धों को ट्रैक करने में जुटी हुई है। हालांकि, पुलिस ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

उधर, इजराइल ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स और PTI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मौके से लेटर मिला, जो इजराइल के झंडे से लिपटा हुआ था। यह लेटर एक पेज का था, जिसमें इंग्लिश भाषा में टाइप कर ‘इजराइल का गाजा पर अटैक’, ‘रिवेंज’ (बदला) और ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस’ ग्रुप का नाम लिखा हुआ था। लेटर में इजराइल के गाजा पर एक्शन की आलोचना की गई है।

मंगलवार शाम को ऐंबैसी के पीछे खाली प्लॉट पर धमाके की आवाज आई थी। इसे तीन-चार लोगों ने सुना भी। धमाका किस ऑब्जेक्ट से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.