पब्लिक फर्स्ट। वाराणसी।
वाराणसी – ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला
तहखाने में मिला पूजा का अधिकार
व्यास परिवार को मिला पूजा का अधिकार
7 दिन में शुरू होगी पूजा पाठ
DM के निर्देश पर पुजारी नियुक्त होगा
31 साल से बंद थी पूजा-पाठ
वाराणसी जिला कोर्ट ने बुधवार को ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा की इजाजत दे दी है। 31 सालों से यानी 1993 से तहखाने में पूजा-पाठ बंद था। कोर्ट के कहा कि वाराणसी के जिलाधिकारी 7 दिन के अंदर पुजारी नियुक्त करेंगे, इसके साथ ही व्यास परिवार पूजा-पाठ शुरू कर सकता है।
इससे पहले जिला जल ने व्यास तहखाना खोलने का आदेश दिया था। इसके बाद 17 जनवरी को व्यास जी के तहखाने को जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया था। जिलाधिकारी ने तहखाने की चाबी अपने पास रखी थी।