पब्लिक फर्स्ट। पाकिस्तान।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से 8 दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दूसरी बार सजा सुनाई गई है। खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना रेफरेंस मामले में 14 साल की जेल की सजा हुई है।

इसके बाद खान 10 साल तक किसी भी सरकारी पद पर नहीं रह सकते हैं। फैसले के तहत दोनों पर करीब 23.37 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले कल यानी मंगलवार को रावलपिंडी की स्पेशल कोर्ट ने खान को सीक्रेट लेटर चोरी के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी।

उनके साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के लीडर और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी सजा हुई थी। खान को 2 दिनों में 24 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply