पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।
मप्र की राजधानी भोपाल के विद्या नगर में एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी लोगो ने कल्पना नही की थी । शनिवार शाम 100 से ज्यादा घरों में लगे पीएनजी के मीटरों में अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गए। विद्यानगर के बी और सी सेक्टर में कई घरों में लगे मीटर का स्टील का कवर दूर तक फिका गया।
एक के बाद एक हुए ब्लास्ट की आवाज से कॉलोनी के लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकलकर इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यहां के कई घरों में 27 फरवरी को मीटर इंस्टॉल किए गए हैं।

अभी तक एलपीजी सिलेंडर फटने, कारों में लगी एलपीजी किट से आग लगने के कुछ मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पीएनजी में ब्लॉस्ट का ये पहला मामला सामने आया है।

क्यों हुआ हादसा

बॉक्स में सप्लाई के दौरान सर्विस फेलियर के कारण प्रेशर अचानक बढ़ गया था। इसके कारण ही मीटर में ब्लास्ट हुए ।

पीएनजीधारक यह सावधानी रखें

• ऐसी कोई आशंका या घटना होने पर आप रबर ट्यूब के पहले नॉब दिया है उसे बंद कर दीजिए।
• बाहर बॉक्स में लगा नॉब भी बंद कर दीजिए।
• पीएनजी की हेल्पलाइन पर सूचना दें।
Publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.