• नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की पहली लैंडिंग हुई
  • नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल शुरू हो गया है
  • इस लैंडिंग के बाद मिलने वाले डेटा के आधार पर कमर्शियल फ्लाइट को अनुमति दी जाएगी

नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार सोमवार दोपहर डेढ़ बजे फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई। दिल्ली से पहुंची फ्लाइट को वाटर कैनन से सलामी दी गई। यह ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा।

इंडिगो के ए 320 विमान के रनवे पर लैंडिंग के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममनोहर नायडू मौजूद रहे। प्लेन में क्रू मेंबर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एयरपोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी पहुंचा। इनका काम टेक ऑफ से लेकर लैंड तक पूरा तकनीकी डेटा इकट्‌ठा करना है।

वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट की पहली सफल लैंडिंग पर सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक धीरेंद्र सिंह ने एविएशन मिनिस्टर किंजरापू राममनोहर नायडू को बधाई दी। किसानों, कामगारों के साथ अधिकारियों को भी बधाई दी।

PUBLICFIRST.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply