पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ। ब्यूरो रिपोर्ट ।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की कार्यकारिणी और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नवनियुक्त निदेशक विशाल सिंह के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण परिचयात्मक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पत्रकारों के हितों और कल्याण के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
निदेशक विशाल सिंह ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के अधिकारों और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, “सम्मानित पत्रकारों का हित अत्यन्त आवश्यक है। सरकार की नीतियों, योजनाओं और परियोजनाओं के प्रचार-प्रसार में पत्रकारों की भूमिका निर्णायक है। शासन से संवाद कर शीघ्र ही लाभकारी योजनाओं को मूर्तरूप दिया जाएगा।”
बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने निदेशक का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के तीनों उपाध्यक्ष — आकाश शेखर शर्मा, अविनाश चन्द्र मिश्र और राघवेन्द्र त्रिपाठी ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं को मजबूती से सामने रखा।
विशेष रूप से उपाध्यक्ष राघवेन्द्र त्रिपाठी ने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और उनके लिए संचालित होने वाली कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
कार्यकारिणी के अन्य प्रमुख सदस्यों — कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव विजय कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार सैनी, नीता देवी मिश्रा सहित रितेश सिंह, अब्दुल वहीद, नवेद सिकोह, वेद प्रकाश दीक्षित, भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रेनू निगम, शेखर पंडित, सुयश मिश्रा और सत्येन्द्र राय का भी निदेशक के समक्ष औपचारिक परिचय कराया गया।
इस अवसर पर सूचना विभाग से अपर निदेशक अंशुमान त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक दिनेश गुप्ता, वित्त अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप निदेशक राम मनोहर त्रिपाठी और सहायक निदेशक जीतेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक का मूल उद्देश्य संवाद और सहयोग की भावना को मजबूत करना था, जिससे पत्रकारों के लिए नई योजनाएं जल्द लागू की जा सकें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
