शहर में शांति भंग और ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ माधव नगर पुलिस की अनोखी कार्रवाई :
HIGHLIGHT :
साइलेंसर के पास बिठाया:
पकड़े गए युवकों को पुलिस ने तेज आवाज में फटाखे जैसी ध्वनि निकलती बुलेट के साइलेंसर के पास बैठाया और पूछा – सहन कर पा रहे हो ये आवाज?
गाड़ी जब्त, चालान कोर्ट भेजा:
दो बुलेट जब्त, मोडिफाइड साइलेंसर निकाले गए और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कोर्ट चालान बनाया गया।
युवकों को पैदल थाने भेजा:
बिना दस्तावेज और नंबर प्लेट वाली बुलेट चला रहे युवकों को पुलिस ने धक्का मारकर गाड़ी थाने लाने को मजबूर किया।
ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती:
कोठी रोड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने कहा – अब शांति भंग करने वालों पर “सीधी कार्यवाही” होगी।
नियमों की उड़ाई धज्जियाँ:
न नंबर प्लेट, न ड्राइविंग लाइसेंस, न ही दस्तावेज। पुलिस ने सबूतों सहित कोर्ट में केस भेजा।
टीआई राकेश भारती का बयान:
“युवक बिना दस्तावेज के तेज आवाज वाली बुलेट चला रहे थे, शहर की शांति भंग कर रहे थे। ऐसी हरकतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
PUBLICFIRSTNEWS.COM
