भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, फिर भी रहे दूसरे स्थान पर
दोहा, कतर: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करते हुए 90.23 मीटर का भाला फेंक कर देश का गौरव बढ़ाया। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें दूसरा स्थान मिला क्योंकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल कर लिया।
- नीरज के थ्रो का क्रम:
1st Attempt: 88.44 मीटर - 2nd Attempt: अमान्य
- 3rd Attempt: 90.23 मीटर (करियर बेस्ट)
- उसके बाद के थ्रो भी प्रभावशाली रहे लेकिन स्कोर को पार नहीं कर सके।
इससे पहले नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जिसे उन्होंने 2022 की डायमंड लीग में हासिल किया था। अब उन्होंने इस थ्रो को पीछे छोड़ते हुए 90+ मीटर क्लब में खुद को और मजबूती से स्थापित किया है।
प्रतियोगिता में टॉप 3 एथलीट:
जूलियन वेबर (जर्मनी) – 91.06 मीटर
नीरज चोपड़ा (भारत) – 90.23 मीटर
पीटर्स एंडरसन (ग्रेनेडा) – 85.64 मीटर
अन्य भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन:
गुलवीर सिंह – 5000 मीटर दौड़ में 13:24.32 मिनट, 9वें स्थान पर
पारुल चौधरी – महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9:13.39 मिनट, 6वें स्थान पर
नीरज का यह प्रदर्शन ओलंपिक से पहले उनके फार्म को दर्शाता है। हालांकि वे पहले स्थान पर नहीं रहे, लेकिन 90.23 मीटर की दूरी पार कर उन्होंने आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि भारत फिर से गोल्ड की दौड़ में शामिल है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
