निवाड़ी (मध्यप्रदेश), 19 मई 2025:
निवाड़ी जिले के खदरी गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां नदी में नहाते समय तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जेरोन थाना क्षेत्र के लुहरगुवा गांव के पास पिपरी घाट पर हुआ।

मृतकों की पहचान रोहित पाल, यश पाल, और रितिक पाल के रूप में हुई है। तीनों बच्चे खदरी खिरक गांव में जगदीश पाल के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे तीनों नहाने के लिए पास की बारगी नदी के पिपरी घाट पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब एक बच्चा गहरे पानी में जाकर डूबने लगा तो बाकी दो उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। दुर्भाग्यवश, तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर जेरोन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नदी से बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए पृथ्वीपुर भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से खदरी गांव में मातम का माहौल है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.