19 जून को पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिनमें से चार का परिणाम आ चुका है। गुजरात की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा जीते, जबकि विसावदर सीट AAP के गोपाल इटालिया ने कीर्ति पटेल (BJP) को लगभग 17,500 वोटों से हराया

उपचुनाव परिणाम सारांश

राज्यसीटविजेतापार्टीरनर‑अपपार्टी
गुजरातकड़ी (Kadi)राजेंद्र चावड़ाBJP
गुजरातविसावदर (Visavadar)गोपाल इटालियाAAPकीर्ति पटेलBJP
केरलआर्यदन शौकतCongress (UDF)एम. स्वराजCPI(M)
पंजाबलुधियाना वेस्टसंजीव अरोड़ाAAPभारत भूषण आशुCongress
पश्चिम बंगालकालीगंज— (गणना जारी)

केरल में UDF उम्मीदवार आर्यदन शौकत ने CPI(M) के एम. स्वराज को पराजित किया। पंजाब के लुधियाना वेस्ट में AAP के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को मात दी ।

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर 23 राउंड की गिनती में TMC की अलिफा अहमद BJP के आशीष घोष से करीब 49,000 वोटों की मजबूत बढ़त के साथ आगे चल रही हैं।

पंजाब की सीट के साथ एक दिलचस्प राजनीतिक संभावना बन रही है — AAP यदि संजीव अरोड़ा को विधायक बनाने में सफल होती है, तो उनकी राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी, जिसे अरविंद केजरीवाल द्वारा भरा जा सकता है ।

यह उपचुनाव चार राज्यों की स्थानीय राजनीतिक स्थिति और 2027 के विधानसभा चुनावों की दिशा की एक अग्रदर्शक संभावित झलक प्रस्तुत करते हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.