पब्लिक फर्स्ट। लखनऊ/रांची/अगरतला/कोलकाता

देश की 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों में से छह के रिजल्ट सामने आ गए हैं। इनमें त्रिपुरा की दो और उत्तराखंड की एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की । केरल की पुथुप्पली सीट कांग्रेस के हिस्से में गई। वहीं बंगाल की एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

झारखंड में I.N.D.I.A अलायंस की ओर से JMM ने जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सुधारक सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह को 42672 हजार वोटों से हारा दिया । इन सात सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव हुए थे।

इनमें से 5 सीट- घोसी (यूपी), बागेश्वर (उत्तराखंड), डुमरी (झारखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर I.N.D.I.A गठबंधन की पार्टियों ने एक साथ चुनाव लड़ा। धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) सीट पर विपक्षी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में थीं।

UP की घोसी सीट:

यहां I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी (SP) के सुधाकर सिंह ने जीत हासिल की है। सुधाकर ने बीजेपी के दारा सिंह को 42672 वोटों से मात दी है। जीत को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने ट्ववीट किया है कि समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद।

झारखंड की डुमरी सीट:

डुमरी सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की बेबी देवी जीत गई हैं। हालांकि, इसकी ऑफिसियल घोषणा अभी बाकी है, लेकिन आंकड़े के अनुसार उन्होंने NDA की तरफ से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 13000 हजार वोटों से मात दिया है।

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट:

उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से बीजेपी की पार्वती दास ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया है।

त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट:

त्रिपुरा की दोनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। धनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिंदु देबनाथ ने CPI (M) प्रत्याशी कौशिक चंदा को 18 हजार 871 वोटों से हरा दिया है।

केरल की पुथुप्पली सीट:

कांग्रेस के चांडी ऑमान ने 37 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से CPI (M) के जैक सी थॉमस को पुथुपल्ली सीट से हरा दिया है।

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट:

बंगाल के धुपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

TMC कैंडिडेट निर्मल चंद्र रॉय और बीजेपी की तापसी रॉय के बीच काउटिंग शुरू होने से खत्म होने तक कांटे की टक्कर देखने को मिली। TMC ने करीब चार हजार वोटों से बीजेपी को मात दी है।

publicfirstnews.compublicfirstnews.com/2023/09/08/bjp-wins-2-seats-in-tripura-one-seat-in-uttarakhand/

Share.

Comments are closed.