उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मछुआ समाज के हित में कई बड़ी घोषणाएं करेंगे और योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आयोजन का उद्देश्य मछुआ समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वरोजगार और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना है।
इस भव्य आयोजन में मत्स्य पालन एवं मछुआ कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, और मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रस्तावित घोषणाएं और लाभ वितरण
₹22.65 करोड़ की लागत से 453 स्मार्ट फिश पार्लर का वर्चुअल भूमिपूजन
₹40 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक अंडरवाटर टनल और एक्वा पार्क की योजना की घोषणा
₹91.80 करोड़ की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की योजना
430 मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स और 100 यूनिट्स का वितरण
396 केज और फीड मील योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण
उत्कृष्ट कार्य करने वाले मछुआरों एवं मत्स्य सहकारी समितियों का सम्मान
₹9.63 करोड़ डिफर्ड वेजेस की राशि का सिंगल क्लिक डिजिटल ट्रांसफर
रॉयल्टी चेक का वितरण
आयोजन का मुख्य उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के मछुआ समुदाय को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना, मत्स्य उत्पादन में नवाचार लाना और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव इन योजनाओं की सौगात देकर मछुआ समुदाय को नए युग की ओर अग्रसर करेंगे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
