पब्लिक फर्स्ट। उज्जैन। अमृत बैंडवाल ।

जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अवकाश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू रहेगा।

यह निर्णय बच्चों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पिछले 24 घंटों से जिले में भारी वर्षा जारी है, जिसके चलते जलभराव और अन्य असुविधाओं की स्थिति बनी हुई है।

स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस आदेश की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर सहित अन्य जिलों में भी मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए छुट्टियां घोषित की गई हैं।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.