पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली । ब्यूरो ।
7 सितंबर 2025 की रात रूस ने यूक्रेन पर अब तक की सबसे बड़ी हवाई कार्रवाई की। कीव समेत कई शहरों पर 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागी गईं। पहली बार यूक्रेनी कैबिनेट बिल्डिंग समेत कई सरकारी और आवासीय इमारतें हमले की चपेट में आईं।
हमलों में एक नवजात बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 18 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। राजधानी कीव के पेचेर्स्की ज़िले में कैबिनेट बिल्डिंग और अन्य सरकारी मुख्यालयों में आग लग गई। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने हमलों की पुष्टि की।
यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इसे अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया। रूस ने अन्य शहरों जैसे क्रेमेनचुक, क्रिवी रीह और ओडेसा में भी ड्रोन हमले किए। यूक्रेनी वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है।
यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ साबित हो सकता है, जिससे वैश्विक तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
