HIGHLIGHTS FIRST

  • जामली हादसा: CM यादव का पीड़ितों से मिलकर संवेदना
    • रेस्क्यू में मददगार ग्रामीणों को मिलेगा 51-51 हजार
    • मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता
    • गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए मदद
    • घटनास्थल पर घाट निर्माण के आदेश

खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम जामली राजगढ़ में हुई दर्दनाक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में बहादुरी और तत्परता से सहयोग करने वाले ग्रामीणों की सराहना की और उन्हें 51-51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि देने के निर्देश दिए।

पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद के लिए उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा—
• मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी।
• गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए घटनास्थल पर घाट का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए।

मुख्यमंत्री का संदेश

“प्रदेश सरकार हर दुखी परिवार के साथ खड़ी है। आपकी पीड़ा हमारी पीड़ा है, हम हरसंभव मदद करेंगे।” – डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, म.प्र.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply