पब्लिक फर्स्ट। भोपाल।राजेश सक्सेना।

गुजरात के बनासकांठा जिले में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि हादसे में मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

सरकार हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय के लिए दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है।

पीड़ित परिवारों को मिलेगी पूरी सहायता

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों तक राहत राशि जल्द से जल्द पहुंचाई जाए और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह दुर्घटना बेहद दुखद है, और सरकार प्रभावित लोगों को संबल देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply