मप्र की पुलिस की साख पर फिर दाग लग गया है। इस बार आरोपी कोई आम सिपाही नहीं, बल्कि एक महिला डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) हैं — कल्पना रघुवंशी, जिन पर 2 लाख रुपए नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।

घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। शिकायतकर्ता प्रमिला तिवारी ने बताया कि जब वह नहाने गई थीं, तभी डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर आईं और बैग में रखे दो लाख रुपए व मोबाइल फोन लेकर चली गईं।

सबसे चौंकाने वाली बात — यह पूरी वारदात घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में डीएसपी को घर में घुसते, सामान उठाते और नोटों की गड्डी हाथ में लेकर निकलते हुए साफ़ देखा जा सकता है।

शिकायत के बाद पुलिस ने डीएसपी के खिलाफ धारा 380 (घर में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर लिया गया है, लेकिन नकद रकम अब तक गायब है।

आरोपी डीएसपी फिलहाल फरार हैं, और भोपाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस मुख्यालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है।

यह घटना न केवल मप्र पुलिस की ईमानदारी पर सवाल उठाती है, बल्कि पूरे विभाग के चरित्र पर गंभीर धब्बा लगाती है। जनता अब पूछ रही है —

“जब वर्दी वाला ही चोर निकला… तो जनता किस पर भरोसा करे?”

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply