बाबरी की ईंट रखने वालों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी… ये शब्द हैं विधायक रामेश्वर शर्मा के। पश्चिम बंगाल में TMC विधायक हुमायूँ के बाबरी मस्जिद बनाने वाले बयान पर देशभर में विरोध हुआ और आखिरकार TMC ने उन्हें निलंबित कर दिया।

अब रामेश्वर शर्मा ने ममता सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाबर, गौरी, गजनी जैसे लुटेरों के नाम पर ईंट रखने की सोचने वालों को हिंदू समाज जवाब देगा। साथ ही बंगाल में कट्टरपंथियों को पालने और हिंदुओं पर अत्याचार रोकने की मांग भी की।”

उनके इस बयान के बाद भाजपा समेत कई संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। देशभर में प्रतिक्रियाओं का तूफान खड़ा हो गया।
विरोध बढ़ने पर TMC ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हुमायूँ को पार्टी से निलंबित कर दिया। हालांकि राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह कार्रवाई दबाव में की गई है।

रामेश्वर शर्मा ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि—
  • बंगाल में कट्टरपंथियों को संरक्षण दिया जा रहा है,
  • हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं,
  • और TMC अपने वोटबैंक के लिए समाज में विभाजनकारी राजनीति कर रही है।

हुमायूँ के बयान और शर्मा की प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ने की संभावना है। भाजपा नेताओं ने इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया है, वहीं TMC ने इसे “व्यक्तिगत बयान” कहकर दूरी बनाने की कोशिश की है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह विवाद आने वाले समय में बंगाल की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply