जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेई नहर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। नहर में शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी
।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस जांच में मृतक की पहचान झांसी जिले के दूढी गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, युवक मकर संक्रांति के दिन नहर में नहाने के दौरान डूब गया था। घटना के बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। कई दिनों की खोजबीन के बाद आज उसका शव सेई नहर से बरामद हुआ।शव मिलने की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।
PUBLICFIRSTNEWS.COM
