पब्लिक फर्स्ट। रायपुर। मौसम । अप्रैल की ठंडक के बाद अब मई में पारा चढ़ना शुरू हो गया है। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, आज सोमवार को रायपुर का मौसम आंशिक मेघमय रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि तापमान में इसका कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है।

बता दें रविवार को प्रदेश के मुंगेली का तापमान सर्वाधिक 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेशभर के तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हाे सकती है, जबकि दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।

Share.

Comments are closed.