पब्लिक फर्स्ट पॉलिटिक्स 9 जनवरी 2023– मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा सीडी पर बयान देने के बाद प्रदेश में 3 साल पहले हुआ सीडी कांड की यादें ताजा हो गई हैं। प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पूर्व सीएम कमलनाथ से कथित सीडी-पेन ड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है। कोर्ट में एसआईटी ने दावा किया कि कमलनाथ को नोटिस दिया गया था। उनका जवाब आया या नहीं, इस बारे में नहीं बता सकते। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए। मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। इस मामले में भोपाल की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हाल ही में जज स्मृतासिंह ठाकुर की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में एसआईटी और आरोपी पक्ष के वकील यावर खान ने तर्क रखे। यावर खान ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया। जांच टीम अब तक कमलनाथ से सीडी और पेन ड्राइव हासिल नहीं कर पाई है, जबकि पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी-पेनड्राइव उनके पास है।
Sunday, February 16
Breaking News:
- #MPFIRST | महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बन रहे 6 नए द्वार, मध्यप्रदेश में विकास संग विरासत का होगा संरक्षण- सीएम डॉ. मोहन यादव।
- #PUBLICFIRST | नासिक कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी में जुटी महाराष्ट्र सरकार , यूपी के सीएम योगी से मिलेगी मदद।
- #MPFIRST | उज्जैन में 3 दिवसीय ग्लोबल यूनाइटेड कॉन्शियसनेस कॉन्क्लेव 2025 ,कैलाश खेर ने गायकी से बांधा समां ।
- #MPFIRST | सीएम डॉ. मोहन यादव की ऐतिहासिक घोषणा- ग्वालियर के नगर द्वार का नाम “दाता बंदी छोड़ द्वार” ।
- #CMMOHAN | आरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव।
- #CMMOHAN |मुख्यमंत्री मोहन यादव ने #GIS2025 के कर्टन रेज़र इवेंट में उद्योग जगत के नेताओं के साथ की महत्वपूर्ण चर्चा|
- #CMMOHAN |मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविदास जयंती समारोह में भाग लेकर सामाजिक सद्भाव पर प्रेरणा दी|
- #CMMOHAN | सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक में हुए ऐतिहासिक निर्णय ।
- #MP LATEST | मप्र में बदलेंगे आधा सैकड़ा से ज्यादा गाँवों के नाम – जानिए क्यों ?
- #CMYOGI |महाकुंभ की तैयारियों पर CM योगी सख्त|