पब्लिक फर्स्ट पॉलिटिक्स 9 जनवरी 2023– मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा सीडी पर बयान देने के बाद प्रदेश में 3 साल पहले हुआ सीडी कांड की यादें ताजा हो गई हैं। प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पूर्व सीएम कमलनाथ से कथित सीडी-पेन ड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है। कोर्ट में एसआईटी ने दावा किया कि कमलनाथ को नोटिस दिया गया था। उनका जवाब आया या नहीं, इस बारे में नहीं बता सकते। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए। मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। इस मामले में भोपाल की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हाल ही में जज स्मृतासिंह ठाकुर की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में एसआईटी और आरोपी पक्ष के वकील यावर खान ने तर्क रखे। यावर खान ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया। जांच टीम अब तक कमलनाथ से सीडी और पेन ड्राइव हासिल नहीं कर पाई है, जबकि पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी-पेनड्राइव उनके पास है।
Monday, October 7
Breaking News:
- यूपी में आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक।
- Ujjain: महाकाल मंदिर में लड्डू के पैकेट से हटेंगे शिखर -ॐ के फ़ोटो
- PM मोदी ने किसान-सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की:9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़ रुपए।
- मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, धान ज्वार और बाजरा उपार्जन डेट बढ़ी, अब इतनी तारीख तक कर सकते है पंजीयन।
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मप्र के सिंग्रामपुर में पहली ओपन एयर कैबिनेट बैठक।
- सीएम योगी = ‘ कर्मयोगी ‘ ।
- MP| मप्र में एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी – जानिए कौनसी बढ़ेगी फ़्लाइट्स ।
- IFF | फ़िल्म फ़ेस्टीवल का रंगारंग समापन । सितारो से सजी महफ़िल ।
- राजधानी में बढ़ रहा डेंगू का कहर।
- यूपी एक साल में होगा गरीबी मुक्त- सीएम।