पब्लिक फर्स्ट ब्यूरो।मध्यप्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद इसकी पुष्टि की है। गुरुवार उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को ट्रैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। फिल्म टैक्स फ्री है और टैक्स फ्री रहेगी। किसी भी फेक आदेश को नहीं मानें। सिनेमा घरवालों और लोगों से अपील है कि वे भ्रम में न आएं।
दरअसल, बुधवार को तब गफलत की स्थिति बन गई थी, जब वाणिज्यिक कर विभाग के उप सचिव आरपी श्रीवास्तव के सिग्नेचर से एक आदेश जारी हुआ। इसमें लिखा है- 6 मई को जारी टैक्स छूट का आदेश निरस्त किया जाता है। इस आदेश में डिस्पैच नंबर से लेकर प्रतिलिपि भी CMO (चीफ मिनिस्टर ऑफिस) और बड़े अधिकारियों के साथ कलेक्टर तक को भेजी गई।