पब्लिक फर्स्ट न्यूज़| तिरुवनन्तपुरम। केरल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग अपने ही भाई से प्रेग्नेंट हो गई है।
केरल हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एक 15 साल की लड़की को गर्भपात करवाने की इजाजत दे दी है। आदेश में कहा गया, अपने ही भाई से पैदा होने वाले बच्चे से कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में अगर याचिकाकर्ता ने गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी है तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए याचिकाकर्ता की बेटी को गर्भपात की इजाजत दी जाती है। नाबालिग के पिता ने कोर्ट में याचिका फाइल की थी और मेडिकली गर्भपात करवाने की इजाजत मांगी थी।
लड़की की उम्र केवल 15 साल ही है। नाबालिग 7 महीने की प्रेग्नेंट है। यह मामला केरल हाईकोर्ट पहुंचा जहां इस पर सुनवाई हुई। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद जस्टिस जियाद रहमान एए ने कहा कि अगर गर्भपात की इजाजत नहीं दी जाती है तो कई सामाजिक और चिकित्सकीय विषमताएं पैदा हो सकती हैं।
publicfirstnews.com
1 Comment
Pingback: Guyana: गुयाना में एक स्कूल के छात्रावास में लगी भीषण आग, 19 बच्चों की मौत - Public First News