पब्लिक फर्स्ट । शहडोल ।


5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती का 5वां स्थापना दिवस है।

वीरांगना रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक मध्य प्रदेश की धरती जबलपुर में बनाया जाएगा। इस दौरान साल भर तक अनेक गतिविधियां की जाएंगी।

दूसरी सरकार होती थी तो केवल एक खानदान का महिमामंडन करती थी। लेकिन रानी दुर्गावती, रघुनाथ शाह, शंकर शाह हमारे अमर शहीद टंट्या मामा इनके स्मारक भाजपा की सरकार ने बनवाए हैं।

मध्यप्रदेश में 25,000 जगहों पर आज सभाओं का आयोजन है।

1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बांटे जाने हैं। ये केवल कार्ड नहीं है, ये 5 लाख रुपये तक के इलाज की पक्की गारंटी है।

सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए।

प्रधानमंत्री जी जनता का इलाज मुफ्त में करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए।

पीएम मोदी जी ने जल जीवन मिशन लांच किया आदिवासी बहनों को भी पाईप लाईन बिछा कर नल वाला पानी देंगे।

सवा साल कांग्रेस की सरकार रही उन्होंने जन जीवन मिशन मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया।

पीएम आवास में कांग्रेस ने 2 लाख से ज्यादा आवास केंद्र को वापस कर दिए। पीएम किसान सम्मान निधी पीएम मोदी जी छोटे किसानों को भी 6,000 रुपये सालाना देते हैं, कांग्रेस ने सूची ही नहीं भेजी।

भाजपा की सरकार बनी तो पीएम किसान सम्मान निधी में अब 83 लाख किसानों को लाभ मिल रहा है। 38 लाख मकान पीएम मोदी जी ने गरीबों को दिए।

कांग्रेस ने पीएम मातृ वंदना योजना के पैसे का सही उपयोग नहीं किया। बैगा, भारिया और शहरिया गरीब बहनों को 1000 रुपये हम देते थे कमलनाथ और कांग्रेस ने वो 1000 रुपये छीन लिये।

बहनों को डिलिवरी के बाद लड्डू के पैसे मिलते थे वो भी कांग्रेस की सरकार ने छीन लिए थे।

भाजपा की सरकार अब सभी गरीब बहनों को 1,000 रुपये महीने देगी।

पीएम मोदी जी की योजनाएं डबल इंजन की सरकार में ही लागू होती है। दूसरी सरकार बीच में ही गायब कर देती है।

कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। विकास के जितने काम हुए हैं भाजपा की सरकार ने किये हैं।

जब से पीएम मोदी आए हैं नये सपने की नई उड़ाने अपने पर खोल रही है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.