पब्लिक फर्स्ट। रायपुर छत्तीसगढ़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। वे यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में करीब 7500 करोड़ रुपए के प्रेाजेक्ट्स का का लोकार्पण-शिलान्‍यास करेंगे। वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वे यहां से गोरखपुर के लिए निकल जाएंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वे गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद PM गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे। वे 498 करोड़ रुपए से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ही दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें पहली गोरखपुर-अयोध्या- लखनऊ और दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस है। इन दो ट्रेनों को मिलाकर अब देशभर में 25 वंदे भारत ट्रेनें हो जाएंगी।

प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे देर शाम को दिल्ली लौट जाएंगे। अगले दिन यानी 8 जुलाई को PM तेलंगाना और राजस्थान के एक दिन के दौरे पर जाएंगे।

PM का रायपुर का कार्यक्रम…

रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, डेढ़ लाख भीड़ जुटने की उम्मीद
नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हो सकते हैं।

यहां 4 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिनमें नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

6,400 करोड़ रूपए की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास
एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित 4-लेन की सड़क का लोकार्पण

6-लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला

103 किलोमीटर लंबी रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन

130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन

PM का गोरखपुर का कार्यक्रम…

गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे, वंदे-भारत को करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वे गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान, वे चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वह स्टेशन पर झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली लॉन्च करेंगे।

गोरखपुर में गीता प्रेस जाएंगे और ऐतिहासिक प्रिंटिंग प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

498 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

12100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
2,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर जोन की फोर-लेन का लोकार्पण।
550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के फिर से डिजाइन तैयार करने और इनके पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
कल पीएम तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.