पब्लिक फर्स्ट | ढाका
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला गया। टीम इंडिया ने पहला टी20 सात विकेट से जीता था। अब इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।
भारत ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया
भारत ने ढाका में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 95 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा।