पब्लिक फर्स्ट । भोपाल ।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को विकास कार्यों की ढेरों सौगात मिल रही है. इसी के मद्दनजर सीएम शिवराज आज बालाघाट प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह जिले में जनता को करोड़ों के भूमिपूजन कार्यों की सौगात देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बालाघाट में करीब 103 दिनों में दूसरी बार आ रहे है. बालाघाट की भूमि से प्रदेश के 5 मेडिकल महाविद्यालयों का मुख्यमंत्री भूमिपूजन भी करेंगे. इसके साथ ही लॉ कॉलेज सहित 123.64 करोड़ के 83 कार्यों के भूमिपूजन के अलावा 22.82 करोड़ के 16 विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. मप्र पुलिस अधिकारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शिरकत करते हुए सम्मानित भी करेंगे.

हाईलाइट –

सीएम शिवराज बालाघाट में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम में होंगे शामिल

नक्सलियों को धराशाई करने वाले 22 पुलिस कर्मियों को मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

22 पुलिस कर्मियों ने खूंखार और 14-14 लाख के इनामी नक्सलियों को किया था धराशाई

प्रमोशन पाने वाले 22 पुलिसकर्मियों में – 8 आरक्षक से प्रधान आरक्षक, 10 प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक, 3 सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक और 1 उप निरीक्षक से निरीक्षक बनेंगे।

शांति का टापू बन मध्यप्रदेश, नक्सलियों, डकैतों माफिया पर कसा शिकंजा

पिछले 1 वर्ष में 50 लाख रुपए के 5 इनामी नक्सली किये गए धराशाई

पिछले 3 वर्षों में 1 करोड़ 42 लाख रुपए के 8 इनामी नक्सली मारे गए

एक आतंकी गुटके मॉड्यूलर को ध्वस्त कर 4 विदेशी आतंकी गिरफ्तार किए गए

PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के 25 से अधिक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किये गए

देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हजब उत तहरीर HUT से जुड़े 11 सदस्य गिरफ्तार किए गए

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.