पब्लिक फर्स्ट। नई दिल्ली।
देश में बढ़ते बस एक्सीडेंट्स को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को चिंता जताई। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर नया प्लान शेयर करते हुए लिखा- भारत में बस की बॉडी की क्वालिटी को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मैंने भारत-NCAP के तहत नए मानकों को अपनी मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि ये नए मानक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स (OEM) और बस की बॉडी बनाने वाली कंपनियों, दोनों पर समान रूप से लागू होंगे। हालांकि मानकों में क्या बदलाव किया गया है इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है।
बदलाव से बस यात्रियों को सुविधा और आराम का एहसास होगा
यह बदलाव बस दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बड़ा कदम है, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी है। इससे बस में सफर करने वाले लोगों को सुविधा और आराम का एहसास होगा। साथ ही इससे बस एक्सीडेंट के दौरान उनकी सेफ्टी भी बढ़ जाएगी।