पब्लिक फर्स्ट । नरसिंहपुर । शैलेन्द्र शर्मा

नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर खापा बॉर्डर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल नरसिंहपुर में सोयाबीन तेल से भरा टैंकर ब्लास्ट होने के कारण अचानक पलट गया। इस दौरान हादसा इतना जोरदार हुआ की टैंकर पलटते ही उससे सोयाबीन का तेल लीक होने लगा और टेंकर से तेल बहने लगा। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तेल बहता देख स्थानीय लोगों के बीच डिब्बे व कुप्पे में तेल भरकर घर ले जाने की होड़ मच गई।

टेंकर से तेल बहता रहा और लोग तेल लूटते रहे। बता दें नरसिंहपुर जिले के मुगवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर खापा बॉर्डर के पास दुर्घटना ग्रस्त हुआ ये सोयाबीन तेल का टैंकर सिवनी से दतिया जा रहा था। लोग कुप्पे कुपिय्या लेकर तेल को लूटने पहुंचे स्थानीय लोगों का लगा जमावड़ा लग गया। तेल की लूट मचते ही किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.